logo

लक्ष्य हिंदू राष्ट्र

ये पोस्टर छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले का है जिसमें स्पष्ट लिखा है लक्ष्य हिन्दू राष्ट्र। और ये लोग सफल भी होंगे क्योंकि इन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ उसके लिए कार्य किया भले ही ये संविधान के अनुसार गैर संवैधानिक और देश द्रोह, राष्ट्र द्रोह की श्रेणी में आता है मगर इनका कुछ नहीं होगा क्योंकि इन्होंने साम दाम दण्ड भेद की निती अपनाया है।
इसका जिम्मेदार हजारों जातियों में बंटे हुए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग हैं जिनको बाबासाहेब ने संविधान में अधिकार दिया किन्तु उससे भी महत्वपूर्ण उत्तम मार्ग इज्जत व स्वाभिमान का जीवन मार्ग जातिविहीन बौद्ध धर्म का मार्ग दिखाया। किंतु लोगों को आरक्षण प्यारा था इज्जत और स्वाभिमान के जीवन मार्ग को छोड़।
अब जब ये अपने लक्ष्य हिन्दू राष्ट्र की ओर बढ़ेंगे तो ब्राह्मण राष्ट्र ऋषि संविधान अर्थात मनूस्मृति का कानून लागू करेंगे और फिर से इन अस्पृश्य, बहिष्कृत, शूद्र कहलाने वाली अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग में बंटे हुए हजारों जातियों के हिन्दू लोगों को पुनः गूलाम बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा जिसमें वे सफलता की ओर बढ़ रहे हैं ।

41
89 views