logo

आगरा न्यूज:राज्य सरकार के 8 साल और केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज दिनांक 26 मार्च 2025 को दूसरे दिन जनपद आगरा के GIC मैदान में आयोजित की गई प्रदर्शनी में चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग द्वारा प्रदान की गई सेवाएं -

विजय शंकर सारस्वत
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, आगरा।
राज्य सरकार के 8 साल और केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज दिनांक 26 मार्च 2025 को दूसरे दिन जनपद आगरा के GIC मैदान में आयोजित की गई प्रदर्शनी में चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग द्वारा प्रदान की गई सेवाएं -
1. चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग के कुल 723 स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
2. राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 163 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 16 लोग संभावित टीबी के मरीज पाए गए उनके सैंपल कलेक्ट किए गए और जांच के लिए लैब में भेजे गए। साथ ही साथ इस अवसर जनपद के 10 टीबी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण भी किया गया।
3. एलोपैथ विधा में कुल 1132 मरीजों को परीक्षण/उपचार किया गया जिसमें 46 नेत्र रोग, 85 दंत रोग, 75 चर्म रोग, 116 स्त्री रोग एवं 810 सामान्य रोग से सम्बंधित व्यक्तियों का परीक्षण/उपचार किया गया।
4. Non Communicable Disease के अंतर्गत ब्लड शुगर के 263 एवं बी.पी. के कुल 503 लोगों की टेस्टिंग की गई।
5. कुल 106 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। मुहम्मद अफजल और श्रीमती रंजना कटियार को आयुषमान कार्ड माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदान किया गया |
6. आयुर्वेद विधा में कुल 286, यूनानी विधा में 170 एवं होमियोपैथी विधा में 267 मरीजों को उपचारित किया गया।
7. परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 86 लोगों की कॉउन्सलिंग की गई तथा परिवार कल्याण सामग्री भी वितरित की गई |
8. संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत 82 लोगों की कॉउन्सलिंग की गई |
9. टेलीमानस कार्यक्रम के अंतर्गत 32 लोगों की कॉउन्सलिंग की गई |
10. एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 137 लोगों की कॉउन्सलिंग की गई और 74 लोगों का टेस्ट किया गया |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी
आगरा

1
0 views