*विधायक रोमी साहनी ने गरीबों की मदद के लिए फिर बढ़ाए हाथ, और जरूरतमंदो को दिए पचास हजार 50,000*
ग्रामसभा सुआबोझ के मजरा फुलैया की पार्वती पत्नी स्व0 राजेन्द्र प्रसाद को विधायक रोमी साहनी ने *15000 पन्द्रह हजार रुपए* की आर्थिक मदद दी, पलिया क्षेत्र के ग्राम खैरहना बिजोरिया के गोलू राना पुत्र धीरेन्द्र राना के परिजनों ने विधायक रोमी साहनी को फोन कर बताया कि उनका लड़का काफी बीमार है और लखनऊ में भर्ती है जिसके इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी, तो विधायक रोमी साहनी लखनऊ अस्पताल पहुंच कर बीमार गोलू राना के इलाज के लिए *15000 पंद्रह हजार रुपए* की नगद आर्थिक सहायता दी, श्रीनगर शारदा पुल की सुन्दरी देवी पत्नी स्व0 समूती की गरीब बिटिया सोना की शादी के लिए विधायक रोमी साहनी ने दिए *10000 दस हजार रुपए* एवं अन्य गरीब जरूरतमंदो को विधायक रोमी साहनी ने दी *10000 दस हजार रुपए* की आर्थिक मदद