
सैखोवा में बिहू नृत्य और ढोल वादन कर्मशाला का आयोजन
सैखोवा आंचलिक छात्र संस्था के तत्वावधान में सैखोवा मुकलीमंच प्रांगण में २३ मार्च से लेकर ३० मार्च तक बिहू नृत्य और ढोल वादन कर्मशाला का आयोजन किया गया है। असम के टेलिविजन रंग चैनल के २०१३ वर्ष के रंग वसंत उत्सव की श्रेष्ठ वसंत रानी रीमा सैकिया इस प्रशिक्षण कर्मशाला की मुख्य प्रशिक्षक सहित बिहुला विपुल सोनोवाल, उमेश सैकिया, ऋतुपर्ण सोनोवाल आदि प्रशिक्षकगण द्वारा छोटे-छोटे किशोर -किशोरियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। सैखोवा आंचलिक छात्र संस्था की इस कर्मशाला की अंचल वासियों द्वारा सराहना की जा रही है।सैखोवा आंचलिक छात्र संस्था की इस प्रशिक्षण कर्मशाला की पदक्षेप के जरिए अंचल के सुषुप्त प्रतिभाओं को उजागर करने में काफी सहायक सिद्ध होगी। ज्ञातव्य हो कि विगत वर्ष भी सैखोवा आंचलिक छात्र संस्था ने इसी प्रकार की कर्मशाला का आयोजन किया गया था जो काफी सराहनीय रहा। आयोजन समिति के अनुसार समापन समारोह के साथ संगति रखते हुए बिहू नृत्य प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद धन राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।