logo

अखिल भारतीय साहित्य परिषद के द्वारा प्रबुद्ध जन संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

कोटा 25 मार्च। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के द्वारा प्रबुद्ध जन संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 26 मार्च 2025 बुधवार को स्टेशन रोड कोटा जं. स्थित गुरु नानक एस्टेट प्रांगण में आयोजित किया गया।
अखिल भारतीय परिषद साहित्य परिषद कोटा के शिवाजी नगर संगोष्ठी आयोजक देवेन्द्र शर्मा एवं राम मोहन कौशिक ने बताया कि यह संगोष्ठी चैत्र प्रतिपदा नव हिन्दू वर्ष मनाये जाने के क्रम में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संजय शर्मा शिक्षाविद व राजस्थान प्रदेश महासचिव प्राईवेट स्कूल एशोसिएशन द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता गीता राम शर्मा सेवा निवृत प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय कोटा रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार व कवि रामेश्वर शर्मा 'रामू भैया' द्वारा रचित नव संवतसर चालीसा का सामूहिक पाठ कर उसका वितरण किया गया। साहित्यकार कवि डी के शर्मा ने अपनी कविता ये नव वर्ष हमें मंजूर नहीं प्रस्तुत की गई तथा काली चरण राजपूत द्वारा गीता की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने माने कवि व साहित्यकार भगवत सिंह मयंक ने की। संचालन साहित्यकार दीपक शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अन्त मे संयोजक व वरिष्ठ साहित्कार राममोहन कौशिक ने आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर अर्जुन दास छाबड़ा , भगवती प्रसाद गौतम , खुशी राम चौघरी , कमलेश कमल , योगेन्द्र आर्य , राहुल शर्मा, सुरेन्द्र दाधीच, राकेश उपाध्याय, आलोक जोशी व राजेश गौतम (रेलवे) आदि मुर्धन्य श्रोता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

34
1615 views