
कस्बा खमरिया स्थित राधा स्वामी विद्या मंदिर में किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन, पत्रकारों को किया गया सम्मानित
कस्बा खमरिया स्थित राधा स्वामी विद्या मंदिर में किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन, पत्रकारों को किया गया सम्मानित
लखीमपुर खीरी। कस्बा खमरिया स्थित राधा स्वामी विद्या मंदिर में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।होली मिलन समारोह के दौरान विद्यालय के प्रबंधक द्वारा पत्रकारों को अंग वस्त्र , स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
बुधवार को राधा स्वामी विद्या मंदिर द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सरस्वती पूजा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सफलता के टिप्स दिए गए। वहीं विद्यालय के प्रबंधक अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा क्षेत्रीय पत्रकारों में खमरिया पत्रकार परिवार के संरक्षक अनिल गुप्ता के साथ पत्रकार योगेश अवस्थी, मनोज कुमार, अनिल कुमार गौतम, अभिषेक गुप्ता ,सुनील कुमार मिश्रा ,सरोज तिवारी, सूरज रस्तोगी साहिल रस्तोगी, कौशलेंद्र शुक्ला लवकुश शुक्ला को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अतुल कुमार श्रीवास्तव के साथ प्रधानाचार्य विजय कुमार व अध्यापक सुमन कुमार श्रीवास्तव, अनूप कुमार शर्मा, मोहित त्रिवेदी, राम रूप ,सुरेश कुमार, लक्ष्मी मिश्रा, पूनम यादव , पारूल कटियार ,रूबी मिश्रा, सुमन राज, मीनाक्षी के साथ समस्त छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।