logo

आर्य समाजी समाज सेविका डॉ मालती प्रजापति को ताप्ती रत्न से अलंकृत किया गया

आर्य समाजी समाज सेविका डॉ. मालती प्रजापति को ताप्ती रत्न से अलंकृत किया गया l

रिपोर्टर भगवानदास शाह ✍️
बुरहानपुर मध्यप्रदेश नि.प्र- एतिहासिक पर्यटनीय नगरी बुरहानपुर में ताप्ती महोत्सव समिति एवं ताप्ती सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में विगत दिसम्बर माह में ताप्ती महोत्सव के अंतर्गत ताप्ती रत्न अलंकरण समारोह सम्पन्न हुआ था , इस समारोह में बुरहानपुर जिले की आर्य समाजी, शिक्षाविद , एवं वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. मालती प्रजापति का नाम भी चयनित किया गया था l किन्तु उनके छोटे भ्राता का आकस्मिक निधन होने के कारण वह इस समारोह में उपस्थित नही हो पाई थी l
आज राजपुरा बाड़ी की पोल स्थित आर्य समाज मंदिर में उक्त सम्मान समारोह आयोजित कर डॉ मालती प्रजापति को समृति प्रतिक अभिनन्दन पत्र , शाल एवं श्रीफल भेंट कर ताप्ती रत्न अलंकरण 2024 से अलंकृत किया गया l
इस अवसर पर बुरहानपुर विकास मंच के जिला संयोजक महेश खंडेलवाल ने अलंकरण समारोह का महत्व बताते हुए इसकी चयन पद्धति पर प्रकाश डाला एवं भविष्य में ताप्ती के पर्यटनीय सौन्दर्यीकरण की तयार की गई योजना की जानकारी दी l साहित्यकार घनश्याम मालवीय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ मालती प्रजापति दीदी के प्रेरणा दायी व्यक्तित्व की चर्चा की l महोत्सव समिति के संस्थापक अध्यक्ष रामधारी मित्तल ने अपने उदबोधन में इस गरिमामय आयोजन के सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया l डॉ रमेशचंद धुआधार ने आभार प्रदर्शन किया l आर्य समाज मंदिर के आदित्य प्रजापति , निति प्रकाश सहगल , अजय अयरे ,ताप्ती सेवा समिति की अध्यक्ष सरिता भगत , राजेश भगत , धर्मेन्द्र सोनी एवं अन्य पदाधिकारीयो के साथ साथ संस्था की शिक्षिकाए और समाजसेवी एवं सम्मानीय नागरिक गण उपस्थित थे l

57
1577 views