
तारापुर आदिवासी समाज की ओर से धूमधाम से मनाया गया बहा पर्व।
बुधवार को तारापुर ग्राम स्थित जाहेरथान में आदिवासी समुदाय द्वारा बाहा पूजा का आयोजन धूम धाम से किया गया। गांव में बुधवार को बाहा पूजा के दिन बच्चाें से लेकर बुजुर्ग तक खुशी का रौनक बना रहा।
गावां/ गावां प्रखंड के जमडार पंचायत के तारापुर गांव में बुधवार को आदिवासियों ने बाहा बोंगा पर्व मनाया. इस अवसर पर महिला व पुरुष मांदर की थाप पर जमकर थिरके. इससे पहले आदिवासियों ने संथाली रीति रिवाज के अनुसार जाहेर स्थान में प्रकृति की पूजा-अर्चना की. क्षेत्र की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की गयी. वही प्रसाद के रूप में सखुआ फूल का वितरण किया. पूजा स्थल पर बनाये गये मंडप पर महिलाओं, युवतियों व पुरुषों ने संथाली संगीत के साथ नृत्य किया. नायके बाबा( पुजारी) कुंवर मुर्मू ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. आदिवासी समाज पानी एवं फूल से बाहा खेलते हैं. आदिवासी प्रकृति के पुजारी है. आदिवासियों की पर्व त्योहार से ही झारखंड की पहचान है. ग्रामीणों ने कहा कि जाहेर स्थान में मन्नत पूरी होती है. मौके पर गांव के ग्राम प्रधान मांझी हड़ाम सुंखू सोरेन, रमेश सोरेन, सुरेंद्र बेसरा, विशुन मरांडी, गणेश मरांडी, राजों टुडू, विनोद मरांडी, लछु सोरेन, सुरेश मुर्मू, सचिन सोरेन,मनसो मरांडी,रोशन सोरेन, मुकेश सोरेन, पंकज सोरेन, बहादुर मरांडी, हिरमण मरांडी, मुन्ना मुर्मू, खूशबू मरांडी, पूजा मरांडी, दुलारी मरांडी, सुषमा मरांडी, पिंकी मरांडी, प्रियंका मरांडी,आदि उपस्थित थे।