logo

जरूरी संदेश

. 🙏 *नम्र निवेदन* 🙏
सभी विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल ओर मई में समाप्त हो रही हैं। कृपया महँगे दामों पर खरीदी गईं पुस्तकों को ₹20/- किलो के भाव से रद्दी में न बेचकर, आपके पास जो भी पुस्तकें हैं, उनकी सूची किसी भी ग्रुप में साझा करें। यह प्रयास आपके परिचित जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए उपयोगी हो सकता है और उनके माता-पिता पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम कर सकता है। साथ ही, यह अनजाने में पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार होगा।
*अगर ₹1000/- की पुस्तकों को मात्र ₹50/- में रद्दी में बेच दिया जाए, तो यह हमारी शिक्षित होने की मूल भावना पर सवाल खड़ा करता है।*
*एक प्रयास अवश्य करें!*🙏🙏

0
394 views