
फरेंदा:डीसीएम के नीचे दबकर महिला की हुई दर्दनाक मौत
जनपद महराजगंज स्थित फरेंदा धानी मार्ग पर बुधवार को वाहन की ठोकर से मोटर साइकिल सवार अनियंत्रित हो गया जिसके कारण मोटर साइकिल पर बैठी महिला नीचे गिर पडी और पहिये के नीचे जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को खडखोडा से एक महिला परिवार के साथ मोटर साइकिल से दवा कराने कैंपियरगंज की तरफ जा रही थी फरेंदा गोरखपुर मार्ग धानी ढाला के पास गोरखपुर जा रहा डीसीएम साइड के चक्कर में बाइक सवार को ठोकर मार दिया जिसके कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और महिला सवार गिर कर डीसीएम के पहिये के नीचे चली गई ।डीसीएम का पहिया महिला के सर पर चढ जाने से तत्काल घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।इस घटना के बाद डीसीएम चालक वाहन छोडकर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही फरेंदा पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा वाहन चालक का तलाश कर रही हैं।मृतक महिला का नाम ललिता पत्नी बैधनाथ यादव है जो बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खडखोडा की निवासी हैं।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है
फरेन्दा थाना प्रभारी प्रशांत पाठक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनों के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।