
I. P. S अफसरों का तबादला
सदी के महानायक को मिली D. G. रेल का पद,
Jharkhand IPS Transfer: अनिल पाल्टा बने DG रेल, कैबिनेट बैठक के बाद झारखंड में 7 आईपीएस अफसरों का तबादला; LIST
Jharkhand News झारखंड सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन सेवाओं के डीजी अनिल पाल्टा को डीजी रेल के पद पर स्थानांतरित किया गया है। वहीं 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी एमएस भाटिया को गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन सेवाओं का डीजी बनाया गया है। कैबिनेट बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।
: राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार ने सात आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन सेवाओं के डीजी अनिल पाल्टा को स्थानांतरित करते हुए उन्हें डीजी रेल के पद पर पदस्थापित किया गया है।
वहीं, 1993 बैच के आइपीएस अधिकारी एमएस भाटिया को गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन सेवाओं का डीजी बनाया गया है। एमएस भाटिया केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे थे।
शिवम प्रकाश को भेजा गया चक्रधरपुर
इनके अलावा आइजी प्रोविजन पंकज कंबोज को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
2021 बैच के आइपीएस अधिकारी शुभम कुमार खंडेलवाल को एसडीपीओ सिमरिया, इसी बैच के गौरव गोस्वामी को एसडीपीओ पतरातू बनाया गया है।
2022 बैच के वेदांत शंकर को एसडीपीओ किस्को लोहरदगा व इसी बैच के शिवम प्रकाश को एसडीपीओ चक्रधरपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है।
शाम को जारी हुई अधिसूचना
गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने मंगलवार की शाम इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार वैसे पदाधिकारी जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो गया है, उनका पदस्थापन कहीं नहीं किया गया है, वे पुलिस मुख्यालय में योगदान देंगे।
A. I. M. A. MEDIA jharkhand