बिहार बोर्ड ने 2025 के इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया ।
जहां एक ओर आज के बच्चे मोबाइल के लत और रिल्स में अपना समय बर्बाद कर रहे है , वही दूसरी और बिहार की छात्राएं बिहार का मान बढ़ा रही है,आज ये बच्चियां ये साबित कर रही है कि गरीबी और अभाव उन्हें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती , प्रिया जायसवाल जो पश्चिमी चंपारण के हरनाडांड की है उन्होंने बिहार में विज्ञान संकाय से 96.80% अंक ला कर बिहार का मान बढ़ाया है ,प्रथम श्रेणी से 508540 द्वितीय श्रेणी से 507002 और तृतीय श्रेणी से 91788 बच्चों ने उत्तीर्णता हासिल की , वही वाणिज्य संकाय से रोशनी कुमारी जो वैशाली की है जिन्होंने 95% और कला संकाय से वैशाली जिला की ही अंकिता कुमारी ने 94.60% अंक ला कर ये बिहार की टॉपर रही । बिहार में इस बार 86.5% बच्चों ने उत्तीर्णता हासिल की , इस बार बिहार बोर्ड सभी टॉपरों को 2 लाख, 1 लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर और दूसरा स्थान पाने वाले को 1.5 लाख रुपया एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर और तीसरे स्थान पाने वाले को 1 लाख रुपया एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जायेगा ।।