सिल्ली मां श्मशान काली मंदिर में ( श्री राम सेना सिल्ली ) द्वारा एक बैठक संपन्न।जिसमें 04/04/2025 को श्री रामनवमी झांकी निकालने और सिल्ली को भगवामय में सजाने को लेकर चर्चा हुईं।
सिल्ली मां श्मशान काली मंदिर में ( श्री राम सेना सिल्ली ) द्वारा एक बैठक रखा गया।जिसमें 04/04/2025 को श्री रामनवमी झांकी निकालने और सिल्ली को सजाने को लेकर चर्चा हुई निर्णय यह हुआ कि संगठन के जितने भी सदस्य है वे रामनवमी की तैयारी में जितने भी कार्य होंगे सभी में सहभागी होंगे तथा अपना समर्पण देंगे।
सिल्ली राजा पुष्पेन्द्र नाथ सिंह देव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में सदस्य पंकज मंडल, सुखराम कुशवाहा, संदीप सिंह देव, हितेश बड़ाईक, देव चरण रजक , संदीप प्रमाणिक , विकास नायक, सूरज विश्वकर्मा, अवकाश रजक, सुब्रतो चौधरी, शुभम बड़ाईक, बजरंग बड़ाईक , संदीप नायक , कौशिक मुखी, सुबोध रजक , रिशु रजक, कंचन मोदक, सागर रजक, शरद कालिंदी, विश्वजीत महतो, बृजेश मुण्डा, सुदीप गोराई, तनोज गोराई, संजय गोराई, रवि नायक, सागर नायक, प्रेम सोनार मौजूद थे।