logo

कल्पतरु कोचिंग सेंटर - लैलूंगा ( झरन) से *प्रथम वर्ष 5 विद्यार्थी चयनित*

*प्रथम वर्ष 5 विद्यार्थी चयनित*
लैलूंगा - कल्पतरु कोचिंग सेंटर लैलूंगा(झरन), में विगत वर्ष 2024 से शुभारंभ है जो कि इस संस्था में अध्ययनरत छात्र, छात्रों ने ओ कर दिखाया जो उम्मीद से ऊपर एवं प्रशंसनीय है सभी अध्ययनरत छात्रों ने कड़ी मेहनत की जिसमें से 5 छात्रों , कुमारी वेदिका सिदार/ प्रेम साय सिदार, क्रियांश टोप्पो / साहनी राम टोप्पो, चेष्टा पैंकरा / जगदीश पैंकरा , निशांत भोय/ मिनकेतन भोय , कुंवर प्रताप सिंह / हृदय केशन ने अपने मेहनत और लगन से नवोदय विद्यालय में चयनित होकर ,अपने माता पिता,गुरुजन, गांव एवं विकास खंड लैलूंगा का नाम रोशन किए हैं।।

कल्पतरु कोचिंग सेंटर के संचालक तेजराम प्रधान( 9937037452)सुधीर सिंह ठाकुर ( 83700 71682 ), श्याम लाल भगत ( 9669134161 ) अपने स्तर में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं करते हैं एवं नवोदय विद्यालय में चयनित सभी विद्यार्थियों बधाई प्रेषित करते हैं।।।


कल्पतरु कोचिंग सेंटर - लैलूंगा ( झरन)

295
19376 views