logo

लखीमपुर खीरी ब्लॉक रमियाबेहड़ ग्राम पंचायत टहारा के सिरसी गांव में हो रहा नाली का निर्माण जिसमें घटिया सामग्री का किया जा रहा प्रयोग।

लखीमपुर खीरी
ब्लॉक रमियाबेहड़ ग्राम पंचायत टहारा के सिरसी गांव में हो रहा नाली का निर्माण ।
जिसमें पीला ईंट का किया जा रहा था प्रयोग।
गांव वालों के विरोध करने पर पीला ईंट लगाने को लेकर वीडियो हुआ था जमकर वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद अभी भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।
जैसा कि वीडियो में साफ साफ दिख रहा है पीला ईंट लगाई जा रही थी ।
गांव के व्यक्तियों द्वारा विकास खंड अधिकारी को फोन भी किया गया था।
जिम्मेदार अधिकारी जवाब में कहा था मुझको पता नहीं है यह कहते हुए फोन काट दिया था
रमियाबेहड़ के बीडीओ साहब को भी फोन किया गया था तो उन्होंने फोन उठाने की जगह फोन काट दिया था
पीला ईंट लगने की खबर चलने पर
विरोध करने वाले व्यक्ति को जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा दी जा रही लगातार धमकी।
जिम्मेदार अधिकारी अभी भी मौके पर नहीं पहुंचे हैं
देखना ये है जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या होती है कार्यवाही।

3
793 views