logo

पप्पू अली के नेतृत्व मे मोजो मशरूम एवं उमाश्री राइस मिल का होगा घेराव.....

पप्पू अली के नेतुत्व में मोजो मशरूम एवं उमाश्री राइस मील प्राइवेट लिमिटेड का होगा घेराव

विभिन्न मांगो को लेकर बड़े प्रदर्शन की तैयारी

रायपुर /सिमगा -खरोरा पिकडीडीह स्थित मोजो मशरूम एवं उमाश्री राइस मील प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किए जा रहे मजदूरों एवं ग्राम वासियों के शोषण को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बहुजन आंदोलन पार्टी पप्पू अली द्वारा मोर्चा खोलने की तैयारी चल रही है पप्पू अली ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में उनके द्वारा एक बड़े प्रदर्शन में हजारों की संख्या में आस पास के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे और विभिन्न मांगो को लेकर आवाज़ बुलंद करेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्लांट में पर्यावरण मंडल द्वारा तय मानक से कही अधिक कार्बन-डाइआक्साइईड व्यापक पैमाने पर उत्सर्जित कर रहा है। प्लांट द्वारा निकासी पानी बिना फिल्टर किये हुए नालो में छोड़ दिया जाता है एवं ठोस अपशिष्ट पदार्थो जो कि विभिन्न हानिकारक रासायनिक पदार्थो से बना होता है उसे गाँव में खुलेआम डम्पपिंग कर दिया जाता है। परिणामस्वरूप वातावरण पूर्ण प्रदूषित एवं जीव-जन्तु जो कि खुलेआम विचरण करते है वो इसे खाकर आकस्मित मृत्यु हो जाता है। गांव एवं आस-पास के गांव मोहल्ले में पीने का जो पानी नलो से आता है विगत 4-5 वर्षों से इतना दूषित है कि देखने एवं बदबू से ही उसका आकलन किया जा सकता है कि कितना दूषित है एवं स्त्रोतो से आने वाला पानी जैसी नलकूप एवं बोर से भी पानी आता है पीने योग्य नहीं रहता है और न ही अन्य कोई उपयोग के लिए काम में लाया नहीं जा सकता हैं। प्लांट द्वारा उत्सर्जित इन सभी हानिकारक तत्वों से कृषि योग्य भूमि भी अनुपयोगी एवं बंजर हो गई है जिससे गांव एवं आसपास के किसानों को आर्थिक नुक्सान का सामना करना पड़ रहा है, गांव के आम नागरिकों का स्वास्थ्य स्थर निम्न हो जा रहा है एवं विभिन्न प्रकार के रोग जैसे अस्थमा,दमा,स्वास,संबधी रोग हर दूसरे नागरिक को हो रहा है जिसका जिम्मेदार प्लांट स्वयं की है। जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। और न ही किसी प्रकार की सुरक्षा की व्यवस्था है आये दिन मजदूरों की मौत हो रही है और न हीं मजदूरों को सही मजदूरी दिया जा रहा है न ही स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है कुल मिलाकर मजदूरों को सोसन किया जा रहा है उनसे एकस्ट्रा ड्यूटी कराकर उन्हें पुरा मेहताना नहीं दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्लांट के मैनेजमेंट के द्वारा मनमानी की जा रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए कि पूरे प्रदेश भर से मजदूर नेता इस प्रदर्शन में शामिल होंगे और आवाज बुलंद करेंगे।

124
3067 views