logo

पेड़ पर केवल युवती का शव नहीं, उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था भी लटकीं हुईं हैं !

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सरया गुलाब राय गांव में 20 वर्षीय पूजा चौहान का शव पेड़ से लटका मिला।

शव जमीन से 6 फीट ऊपर और दोनों हाथ पीछे से बंधे हुए थे। पूजा चौहान की अगले महीने शादी होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही वह इस निर्मम हत्या का शिकार हो गई।अत्यंत दुखद और दण्डनीय।

59
7077 views