
*ब्रेकिंग खबर* *एप पी फार्मासिस्ट संघ की जिला बैठक कटनी मे हुई सम्पन्न , फार्मासिस्टो को होने बाली समस्या, जिला कार्यकारणी का गठन समेत कई फ़ैसले हुए*
*ब्रेकिंग खबर* *एप पी फार्मासिस्ट संघ की जिला बैठक कटनी मे हुई सम्पन्न , फार्मासिस्टो को होने बाली समस्या, जिला कार्यकारणी का गठन समेत कई फ़ैसले हुए*
बिगत दिवस दिन सोमवार 24 मार्च को कटनी जिले में एप पी फार्मासिस्ट संघ के जिला अध्यक्ष कपिल देव गुप्ता जी के द्वारा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार मीटिंग रखी गई जिसमें प्रदेश के पदाधिकारि एवं जिले के फार्मासिस्ट उपस्थित रहे। और जिला कार्यकारणी का विस्तार किया गया जिसमे उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ,सचिव प्रदीप पटेल, सहसचिव आनंद साहू एवं आकाश सोनी
कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ,
संगठन मंत्री अमित गर्ग एवं ज्ञानेंद्र प्रकाश प्रजापति, मीडिया प्रभारी सुखेन्द्र निगम जिला कार्यालय प्रभारी सीताराम तिवारी आईटी सेल मोहित राज एवं सदस्य समित नामदेव ,मोहित साहू ,मनोज यादव,पवन दुबे ,दिनेश गुप्ता ,
पद आबंटित किया गया ।
*किसने क्या कहा*
जिला अध्यक्ष जी ने कहा जिले के सभी फार्मासिस्टों को संगठित किया जाएगा एवं जिले में चल रही किराए बाजी को लगाम लगाया जाएगा ।
वही प्रदेश अध्यक्ष ने सभी विषयों पर चर्चा की और जिले एवं प्रदेश के सभी फार्मेसिस्ट को एकजुट होने के लिए प्रेरित किया एवं प्रदेश महासचिव अखिलेश त्रिपाठी जी ने बहुत ही बेवक्त से प्रदेश में चल रही अनीयताओं पर सवाल उठाए रजिस्ट्रेशन की किराएबाजी प्रतिबंध लगवाया जाएगा एवं पिछले कई समय से फार्मासिस्टों के फार्मेसी काउंसिल से रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहे हैं एवं नवीनीकरण नहीं हो पा रहे हैं उसे विषय में भी चर्चा, एवं सभी फार्मासिस्टों को जोड़ा जाएगा संगठन को मजबूत किया जाएगा। एवं जिले में सभी फार्मासिस्टों को चाहे वह नौकरी में हो चाहे वह मेडिकल दुकान चला रहा हो ,व्यवसाय में हो चाहे सरकारी फार्मासिस्ट हो सबको संगठित किया जाएगा और सभी फार्मासिस्ट को नियम के अनुसार जागरूक किया जाएगा । एवं जिले के विभिन्न जगहों से आए फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।