logo

निजी कंपनियों को बेचा जा रहा है पानी वेकोली घुग्घूस क्षेत्र की घटना।

घुग्घूस,चंद्रपुर वेकोली (वेस्टर्न कोल फील्ड)
के घुग्घूस क्षेत्र में स्थित पानी फिल्टर टैंक से निजीटैंकरों के जरिए पानी लेने का मामला सामने आया है, लोकल ग्रामीणों के अनुसार निजी टैंकरों के माध्यम से यह पानी चोरी कर प्राइवेट कंपनियों को बेचा जा रहा है जिससे लाखों रुपए का अवैध लेनदेन हो रहा है।
स्थानिक ग्रामीणों का आरोपीय है कि टैंकर बिना किसी आधिकारिक अनुमति के पानी भरते हैं इस बारे में संबंधित अधिकारियों को इसकी पूरी जानकारी है इसके बावजूद कोई जानकारी नहीं होने के कारण लोगों का संदेह है कि कुछ अधिकारी भी इसमें अवैध गतिविधि में शामिल है।
घुग्घूस परिसर में जल किल्लत की समस्या के चलते लोग पानी के लिए तरस रहे हैं ऐसे में अवैध तरीके से पानी देने का मामला शंका उपस्थित करता है। इस मामले की ग्राम पंचायत के उप सरपंच सुधाकर भाऊ ने तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।
सब एरिया मैनेजर रेड्डी का कहना है कि इस विषय में उनका कोई जानकारी नहीं है फिल्टर प्लांट से पानी लोगों की जरूरत के लिए मुफ्त में दिया जाता है ना की कमर्शियल कामों के लिए यदि कोई उसका गलत काम कर रहा है तो उसकी जानकारी लेकर उसे पानी नहीं दिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रशासन से इस गंभीर मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है।

0
0 views