logo

आरा रेलवे स्टेशन पर एक साथ तीन मर्डर, प्रेमिका और पिता के बाद खुद को मारी गोली

भोजपुर जिला मुख्यालय आरा रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने प्रेमिका और उसके पिता को गोली मारकर खुद को भी गोली मारी। घटनास्थल पर ही तीनों की मृत्यू हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बीते मंगलवार शाम को आरा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 2 के फूट ओवरब्रिज की है। युवक ने पिता और पुत्री को गोली मारने के बाद खुद भी सुसाइड कर लिया। मृतकों में नवादा थाना के गोढ़ना रोड निवासी 55 वर्षीय अनिल कुमार और 18 वर्षीय पुत्री जिया कुमारी उर्फ आयुषी कुमारी तथा गोली मारनेवाला सख्स उदवंतनगर थाना के असनी गांव निवासी 22 वर्षीय अमन कुमार सिंह शामिल हैं। तीनों को सिर में गोली लगी है। घटनास्थल से एक पिस्टल, मैगजीन, कारतूस और खोखा बरामद हुआ है। एसपी परिचय कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। हालांकि घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि लड़की के पिता एलआईसी एजेंट थे और दिल्ली में एमबीए की पढ़ाई कर रही पुत्री को स्टेशन छोड़ने आए थे।

59
2123 views