logo

होली के त्यौहार पर भाटोल गांव के कुछ युवकों ने हवा मे तमँचे लहराते हुए जनता मे भय पैदा किया था!

सहारनपुर/देवबन्द-
विगत कई दिन पहले होली के त्यौहार पर भाटोल गांव के कुछ युवकों ने हवा मे तमँचे लहराते हुए जनता मे भय पैदा किया था, जिसका सोशल मीडिया मे वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी देवबन्द बीनू चौधरी ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के टीम गठित की थी, पुलिस टीम ने तीनो अभियुक्तों कुलदीप, आर्यन, रजनीश को तमंचो के साथ गिरफ्तार कर मा. न्यायलय के समक्ष पेश किया है!

119
794 views