दुर्लभ कस्तूरी बिलाव (एशियन पाम सीवेट) मिला चंद्रपुर जिले के मूल शहर के निर्माणाधीन मकान में
मूल,चंद्रपुर
चंद्रपुर जिले के मूल शहर के वार्ड नंबर 14 में रहने वाले किशोर ठेंगने के घर की दूसरी मंजिल के निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों को एक दुर्लभ प्राणी दुर्लभ प्रजाति का कस्तूरी बिलाव दिखाई दिया,मकान मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पर्यावरण संगठन के सदस्यों को दी,
सूचना मिलते ही संगठन के सदस्यों ने वहां पहुंचकर उस कस्तूरी बिलाव को सुरक्षित पड़कर वन विभाग में पंजीकृत करवाया और जंगल में छोड़ दिया,
बिल्ली की तरह दिखने वाला यह जीव जिसके मल से दुनिया की सबसे महंगी कॉफी बनाई जाती है,इस जानवर को पहली बार मूल शहर में पकड़ा गया है, और यह जानवर ज्यादातर घने वनों और झाड़ियां वाले क्षेत्र में रहते हैं,और यह जीव रात्रिचर होता है...और यह एरिया ताडोबा वन परिक्षेत्र को लगा हुआ है.....