logo

संभल के नेजा मेले के बाद बहराइच के जेठ मेला पर लगा ग्रहण, दुकानों की नीलामी अचानक स्थगित, प्रबंध समिति ने लगाया नोटिस - BAHRAICH NEWS

बहराइच : यूपी के संभल में होली के बाद होने वाले नेजा मेला पर प्रशासन ने रोक लगा दी है.

इसके बाद अब बहराइज जिले में भी सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर मेले पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं.
दरगाह पर लगने वाले मेले से पूर्व नीलामी कार्यक्रम अग्रिम आदेशों तक प्रबंध समिति ने रोक दिया है.

जानकारी के मुताबिक, सैयद सालार मसूद गाजी की कब्र बहराइच जिले में है, यहां पर दरगाह बनी हुई है.

दरगाह पर हर साल 'जेठ मेले' का आयोजन किया जाता है.

पूर्वी भारत में एक महीने तक लगने वाले सबसे बड़े इस मेले की दुकानों की नीलामी अचानक स्थगित कर दी गई है.

इसके पीछे अभी तक कोई वजह सामने नहीं आई है.
माना जा रहा है कि सैयद सालार मसूद गाजी को लेकर हो रहे विवाद के चलते इस बार दरगाह पर लगने वाला ये मेला टल सकता है.
बता दें कि रविवार को सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर स्थित गोल कमरे में हर साल की तरह वार्षिक ठेकों की नीलामी होनी थी.
जिसके बाद बहराइच के वक्फ दरगाह शरीफ प्रभारी प्रबंधक अलीमुक हक की ओर से एक नोटिस को चस्पा करवा दिया गया है.

वक्फ दरगाह शरीफ प्रभारी प्रबंधक अजीमुल हक ने बताया कि वार्षिक दुकानों की तहबाजारी व नीलामी अपरिहार्य कारण वश स्थगित की गई है.
अग्रिम आदेश तक इसे स्थगित किया गया है. इसकी नोटिस मजार के दीवारों पर चस्पा करवा दिया गया है.
संभल में नहीं मिली थी अनुमति: बता दें कि संभल में होली के बाद दूसरे मंगलवार को सैयद सालार मसूद गाजी की याद में नेजा मेले का आयोजन होता था.
जबकि होली के बाद पहले मंगलवार को नेजा मेले की ढाल गाढ़ी (झंडा लगाना) जाती थी.
लेकिन, इस बार इस आयोजन को लेकर प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

ASP श्रीश चंद्र ने साफ शब्दों में कमेटी से कहा था कि यहां पर सैयद सालार मसूद गाजी के नाम पर मेले का आयोजन नहीं होगा.
जिसने सोमनाथ को लूटा था, उस लुटेरे की याद में मेला नहीं लगेगा.
याद रखिए अगर झंडा लगाया तो आप राष्ट्रद्रोही कहलाएंगे. आप देश के लुटेरे की याद में कैसे कोई आयोजन कर सकते हैं?

2
0 views