logo

तालाब पाट कर अवैध प्लाटिंग कर रहें हैं भू माफिया

उन्नाव शहर के भू-माफियओ का जलवा कहे या आतंक । शहर उन्नाव के सिविल लाइन रामपुरी मे स्थित एक विशाल प्रचीन तालाब है, जिसे हम लोग केवटा तालाब के नाम से जानते है। भू-माफियओ ने सदर लेखपाल अवनीश तिवारी व सिविल लाइन पुलिस चौकी से सहयोग व साठ-गांठ से बेखौफ खुलेआम केवटा तालाब को अवैध मिट्टी से पटवाकर प्लाटिंग व निर्माण कार्य जोरो से कराया जा रहा है केवटा तालाब सिविल लाइन पुलिस चौकी से कुछ कदम की दूरी पर स्थित है और उन्नाव कोर्ट परिसर तथा डी.एम व पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुुछ मीटर की दूरी पर स्थित है और इन्ही कार्यालयो व पुलिस चौकी के रास्तो से भू-माफियओ द्वारा खुलेआम बिना नम्बर प्लेट के ट्रैक्टर ट्राली व जे.सी.बी के माध्यम से अवैध मिट्टी खनन कराकर केवटा तालाब को पाटकर समतल करके अवैध प्लाटिंग और निर्माण कार्य तेजी से करा रहे है। भू-माफियओ ने उन्नाव शहर के भ्रष्ट लेखपालो व राजस्व अभिलेखागार के कर्मचारियो की मदद् से उन्नाव शहर के सरकारी राजस्व अभिलेखो/ज़िल्द व दस्तावेजो को लगभग नष्ट एंव क्षतिग्रस्त कर दिए है । उन्नाव के पूर्व डी.एम. विजय किरन आन्नद जी ने अपने कार्यकाल मे भू-माफियओ को सबक सिखाया था और ठोस कार्यवाही की थी और उन्नाव शहर के तालाबो, जलाशय, पोखरो को सुरक्षित बनाए रखे जाने के लिए तालाबो, जलाशयो व पोखरो पर बने अवैध निर्माणो का ध्वस्तिकरण किये जाने के निर्देश भी यू.डी.ए. उन्नाव को दिए थे। अब उन्नाव शहर के भू-माफियओ का ऐसा आतंक फैला है कि शासन और प्रशासन भी भू-माफियओ के खिलाफ कोई ठोस कानूनी कार्यवाही करने से डरते है क्योकि उन्नाव शहर के भू-माफियओ को नेताओ का संरक्षण प्राप्त रहता है। उन्नाव शहर के लगभग सभी तालाब भू-माफियओ के भेंट चढ़ गए है। भू-माफियओ द्वारा केवटा तालाब को अवैध रूप से मिट्टी से पाटने, प्लाटिंग करने का यह विडियो साफ-साफ दर्शा रहा है।

26
4478 views