logo

चंद्रपुर शहर में मॉकड्रिल वरोरा में रूट मार्च , त्योहारों में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस ने किया पूर्व अभ्यास

वरोरा/चंद्रपुर
आने वाले त्योहारों में जैसे कि आगामी रमजान ईद, गुड़ी पाड़वा के दौरान कानून व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के लिए बल्लारपुर तहसील स्टेडियम में 24 मार्च को राजुरा विभाग के पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी, हवलदारों, का मॉक ड्रिल अभ्यास आयोजित किया गया था, इस मॉक ड्रिल में राजुरा विभाग के एसडीपीओ और पुलिस अधिकारी हवलदार सभी शामिल हुए,वहीं ताजा नागपुर की घटना के मद्दे नजर आगामी ईद और गुड़ी पड़वा के दौरान कानून और व्यवस्था तो सुचारू रूप से रखने के उद्देश्य से वरोरा शहर में 22 मार्च को भी रात को रूट मार्च निकाला गया यह रूट मार्च पूरे वरोरा शहर से होते हुए पुलिस स्टेशन पहुंचा, रूट मार्च में वरोरा थाना के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए...
त्योहारों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने किया था पूर्वअभ्यास....

2
0 views