
शेखपुरा में जनसुरज के नेता प्रशांत किशोर का मंगलवार को भव्य स्वागत किया गया, डॉक्टर श्री कृष्णा सिंह को भारत रत्न देने की मांग की।
शेखपुरा में जनसूराज के नेता प्रशांत किशोर का मंगलवार को भव्य स्वागत किया गया, डॉक्टर श्री कृष्णा सिंह को भारत रत्न देने की मांग की।
* शेखपुरा/ सिटी खबर..
* एडिटर : तरुण कुमार सिंह का..
* बिहार/ शेखपुरा/ गगटी मोड: शेखपुरा में जनसुरज के नेता प्रशांत किशोर का मंगलवार को भव्य स्वागत किया गया. बरबीघा के गंगटी मोड से शुरू हुआ स्वागत समारोह थाना चौक और हटिया चौक होते हुए श्री कृष्णा बाबू की प्रतिमा तक पहुंचा। कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर और कैप्टन मुकेश कुमार सिंह का भव्य स्वागत फूलों की वर्षा कर किया।
* आपको बताते चले कि श्री कृष्णा सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद एक निजी सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रशांत किशोर ने कई महत्वपूर्ण बातें कही. उन्होंने बिहार केसरी डॉक्टर श्रीकृष्ण को भारत रत्न देने की मांग भी की. प्रशांत किशोर ने कहा कि श्री बाबू बिहार के लोगों के लिए भारत रत्न से भी बड़े हैं. श्री कृष्णा सिंह के शासनकाल में जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उसे समय बिहार के 10 अग्रणी राज्यों में शामिल था. आज बिहार विकास के अधिकतर मापदंडों में पिछले राज्यों में गिनती में आता है. जनसूराज श्री बाबू के समय जैसा बिहार बनाने का प्रयास करेगा।
* प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा..
आपको बताते चले कि प्रशांत किशोर ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों अपने विचारधारा के करीबी लोगों को ही भारत रत्न देती है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ है तो सरकार उनका मेडिकल बुलेटिन जारी क्यों नहीं करती। प्रशांत किशोर ने कहा कि जब बीपीएससी आंदोलन चल रहा था तब उन्हें पता चला कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति खराब हो गई है कि उन्हें विषयों को समझ नहीं पा रहे हैं। वे नही यह जान पा रहे हैं कि किस राज्य के वे मुख्यमंत्री और कहां क्या चल रहा है।
* प्रशांत किशोर ने कहा कि शारीरिक रूप से थक चुके हैं नीतीश कुमार...
दरअसल, प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शारीरिक रूप से थक चुके हैं, और मानसिक तौर से बीमार है। अब यह सरकार चलाने और फैसले लेने के लिए पूरी तरह स्वस्थ नहीं है। उन्होंने दावा किया है कि नीतीश कुमार बिना कागज देख अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम और विभाग नहीं बता सकते हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा और नीतीश कुमार जनता के बीच आएंगे। उनका बचकाना व्यवहार और देखने को अधिक मिलेगा।
बताते चले किन्होने कहा कि बिहार में बदलाव और तरक्की चाहने वाले करोड़ों लोगों का दल है। मैं इसका नेता नहीं बल्कि सूत्रधार हूं। इस मौके पर डॉक्टर दीपक कुमार, डॉ मधुकर, धर्म उदय कुमार, गुंजन कुमार, और जन सूराज के कार्यकर्ता मौजूद थे।