logo

"प्रधानमंत्री के समझ दोबारा मौका मिला डीएम दिव्या मित्तल को"

👉एक बार फिर पीएम के सामने बोलेंगी डीएम,13 से 15 दिसंबर को नई दिल्ली में होगा सम्मलेन💐

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने होंगी यूपी के देवरिया जिले की डीएम।

पूरे देश से चुने गए चार अधिकारियों में से एक हैं IAS दिव्या मित्तल डीएम देवरिया।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को नीति आयोग के संयोजन में 13 से 15 दिसंबर तक नई दिल्ली में आयोजित चौथे राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन में भाग लेने के लिए चुना गया है। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी प्रतिभाग करेंगे।

दिव्या मित्तल पीएम मोदी के समक्ष विकास और प्रशासनिक नवाचार से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगी। यह सम्मेलन देश के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है।

दिव्या मित्तल इसके पूर्व में भी नीति आयोग में असिस्टेंट सेक्रेटरी के रूप में प्रधानमंत्री के समक्ष प्रजेंटेशन दे चुकी हैं। यह दूसरा मौका होगा। इसके अलावा दिव्या मित्तल को राष्ट्रीय जल नवाचार शिखर सम्मेलन में जल शक्ति मंत्री द्वारा जल नवाचार पुरस्कार दिया गया। यह वीडियो पहली बार का हैं।

2
9 views