logo

हमीरपुर:भंडारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, विशाल भंडारे के साथ समाप्त हुई सप्ताहिक पुराण कथा. ..

मौदहा हमीरपुर।कस्बे के मराठीपुरा स्थित तहसील
के पीछे विंधवासिनी मंदिर में श्रीमद भागवत सप्ताह पुराण कथा का आयोजन किया गया था ।जिसका समापन मंगलवार के दिन विशाल भंडारे व कन्याभोज के साथ हुआ।
कस्बे के विंधवासिनी मंदिर में सुबह से ही कन्याभोज शुरु हो गया इसके बाद दोपहर से भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में माँ भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।भंडारा दोपहर के बाद से रात 10 बजे तक चलता रहा।
भागवत सप्ताह पुराण कथा का आयोजन विंधवासिनी कमेटी के रिंकू चौरसिया,अमित धुरिया,विजय, अंशु,श्यामू फाइटर, रामेश, राहुल आदि समस्त विंधवासिनी कमेटी द्वारा किया गया।

26
11119 views
  
1 shares