logo

प्रभारी मंत्री द्वारा प्रदर्शनी का शुभारम्भ - कुशीनगर

उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में को बुद्धा पार्क रविंद्रनगर धूस में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम/प्रदर्शनी का शुभारंभ मा0 प्रभारी मंत्री जनपद कुशीनगर श्री दिनेश प्रताप सिंह जी द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा मा0 प्रभारी मंत्री जी से कुशीनगर पुलिस द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन कराया गया। इन स्टालों में यातायात शाखा, साइबर शाखा, महिला शाखा, मिशन शक्ति, वूमेन पावर लाइन 1090, फिल्ड यूनिट, फायर सर्विस, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 आदि द्वारा अपने-अपने शाखाओं से संबंधित कार्यो एवं नये कानून के विषय में जानकारी दी गई। इन स्टालों के माध्यम से जनता को पुलिस सेवाओं और सुरक्षा उपायों तथा साइबर क्राइम, फारेंसिक आदि से संबंधित नए तकनीको एवं उपकरणो के बारे में जागरूक किया गया।

0
379 views