logo

कुशीनगर आज पांच घंटे बाधित रहेगी उपकेन्द्र दुदही की विद्युत आपूर्ति

Kushinagar News - कुशीनगर में 33 केवी लाइन के जर्जर तार पोल बदलने के कार्य के कारण विद्युत उपकेंद्र दुदही की सप्लाई सोमवार को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बाधितकुशीनगर। सोमवार को 33 केवी लाइन दुदही के जर्जर तार पोल बदलने का कार्य कराए जाने से विद्युत उपकेंद्र दुदही की सप्लाई दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। अवर अभियंता सर्वेश दुबे ने जानकारी देते हुए इस दौरान उपभोक्ताओं से शांति बनाये रखने और सहयोग करने की अपील की।

0
57 views