पाकिस्तानी महिला हुमारा को किया पाकिस्तान पुशबैक,
श्रीगंगानगर/अनुपगढ़
17 मार्च को अनूपगढ़ के गाँव 30 एपीडी में स्थित विजेता पोस्ट से सुबह करीब 6:55 पर पाकिस्तानी महिला हुमारा भारत की सीमा में आ गई थी जिसे बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया था। बीएसएफ के द्वारा पकड़ी गई पाकिस्तानी महिला हुमारा को अनूपगढ़ पुलिस के द्वारा जेआईसी के लिए ले जाया गया था। जेआईसी के दौरान विभिन्न सुरक्षा एंजेसियों के द्वारा पूछताछ करने के बाद आज हुमारा को अनूपगढ़ में भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनी बिंजोर पोस्ट पर पाकिस्तान के बीएसआर रैंक के अधिकारियों से फ्लैग मीटिंग कर हुमारा को उनके सुपुर्द कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ की 23 वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेड दीपेंद्र रमन, अनूपगढ़ पुलिस थाने के एसएचओ ईश्वर जांगिड़, कांस्टेबल बजरंग, कांस्टेबल मुकेश सोनी और कांस्टेबल राजबाला की मौजूदगी में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर बनी बिंजोर पोस्ट से आज दोपहर 2:25 बजे सुपुर्द किया गया है।
#pushback