logo

*नीमच– सिंगोली– कोटा रेल लाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे जारी,* *सिंगोली में 2 किलोमीटर दूर रघुनाथपुरा के पास लगा प्वाइंट

सिंगोली। नीमच– कोटा नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को हरी झंडी मिलने के बाद शुरू हुआ कार्य लगातार जारी है।सिंगोली में मार्ग के लिए कस्बे से 2 किलोमीटर दूर रघुनाथपुरा के पास प्वाइंट लगाया गया है।सर्वे कार्य में लगे ड्रोन को देखने और सड़क, खेत और जंगल में निशान लगाने के पीछे के कारणों को जानने के लिए लोगों में जिज्ञासा बढ़ी हुई है। वे जानना चाहते है कि आखिर ये हो क्या रहा है ?
रविवार शाम करीब 6 बजे लोगों ने जब रघुनाथपुरा प्वाइंट को देखा तो ग्रामीणों बताया कि वहां जब उन्होंने ड्रोन उड़ते देखा और पूंछा तो उन्हें बताया गया कि रेल लाइन का सर्वे किया जा रहा है। क्षेत्र में रेल लाइन की मांग वर्षों पुरानी है, ऐसे में लोगों ये जानकर खुशी है कि उनका सपना साकार होते दिख रहा है।
बता दें कि इस रेल मार्ग के सर्वे को साल 2014 में मंजूरी मिली थी। 2018 तक तीनों प्रारंभिक सर्वे पूर्ण हो गए थे, और प्रोजेक्ट रेल्वे बोर्ड में विचाराधीन था,
इस बीच गत वर्ष फरवरी माह में रेल लाइन को मंजूरी देते हुए सरकार ने फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 5 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करदी।
हालांकि फाइनल सर्वे में मार्ग को लेकर काफी कुछ बदल गया है, प्रारंभिक तीन सर्वे तक इसकी लंबाई 140 किलोमीटर थी।लेकिन अब 60 किलोमीटर से ज्यादा की लंबाई बढ़ा दी गई है।रूट में भी परिवर्तन हुआ है, पहले ये सिंगोली से सीधे रतनगढ़ डीकेन और सरवानिया होते हुए नीमच को जोड़ रहा था। लेकिन फाइनल सर्वे में इसे सिंगोली से बेगूं की ओर मोड़ कर जावद को भी जोड़ दिया गया है। इस तरह अब इस रेल मार्ग की कुल लंबाई 200 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगी।

36
4107 views