logo

जांजगीर: सचिव संघ द्वारा एक सूत्रीय मांग शासकीय करण को लेकर जनपद पंचायत बलौदा के सामने धरना प्रदर्शन जारी, समर्थन में पहुंचे आदिवासी नेता राजेंद्र कंवर

पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर जांजगीर चांपा जिले के सचिव संघ द्वारा शासकीय करण के एक सूत्रीय मांग को लेकर जनपद पंचायत बलौदा के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं। मंगलवार को सचिवों के समर्थन में क्षेत्र के आदिवासी नेता राजेंद्र कंवर, श्री संजय रत्नाकर सरपंच कोसमन्दा किसान नेता द्वारा अपना समर्थन दिया। और राज्य सरकार को अपने चुनावी घोषणा मोदी की गारंटी को याद दिलाते हुए सरकार को सचिवों के इस मांग को जल्द पूरा करने कहा। ज्ञात हो कि सचिवों के हड़ताल में जाने से पंचायत में कोई भी काम नहीं हो पा रहा है।नवनिर्वाचित सरपंच आम जन परेशान हैं। इसके चलते सरकार को इसे गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। उक्त कार्यक्रम में संघ के ब्लाक अध्यक्ष कृष्ण कुमार राठौर, संरक्षक श्री कमल किशोर ठाकुर, प्रेमप्रकाश पटेल, योगेन्द्र, सुनील, जयप्रकाश पटेल, ओमप्रकाश, अमृत लाल, जगदीश प्रसाद खांडे, सतोष पाटले, नवल सिंह, द्वारिका प्रसाद यादव, पिलाराम शंकर सोनी, परदेशी राम, नंदकिशोर, रितू, सोनी, शिवरानी, बिदीया कंवर, निलू डहरिया और सचिव संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

20
1456 views