*गाजियाबाद*
*लोनी, नंदकिशोर गुर्जर जी की लोकप्रियता से घबराई भाजपा सरकार और योगी सरकार*
*गाजियाबाद*
*लोनी, नंदकिशोर गुर्जर जी की लोकप्रियता से घबराई भाजपा सरकार और योगी सरकार*
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी की कलश यात्रा को रोकने का प्रयास केवल एक धार्मिक आयोजन को बाधित करने की कोशिश नहीं, बलिक उनकी बढ़ती ताकत को बांटने की साजिश है
भाजपा और योगी आदित्यनाथ को एहसास हो गया कि 2027 के चुनाव में नंदकिशोर गुर्जर की एक बड़ी चुनौती बढ़ सकते हैं इसलिए इन्हें रोकने की हर संभव कोशिश की जा रही है
लेकिन क्या समाज यह अन्याय सहन करेगा, सत्ता किसी को नेता नहीं बनती बल्कि समाज तय करता है कि वह किसके साथ है अगर नंदकिशोर गुर्जर जी को लोनी से हटाया गया तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुर्जर राजनीति को बड़ा झटका व नुकसान उठाना होगा!