logo

संविधान और हनुमान से चलेगा यह देश: आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का मेरठ पहुंचने पर जोरदार स्वागत

जाग्रति विहार में श्री हनुमंत कथा का हुआ शुभारंभ

मेरठ। सनातन धर्म कथा समिति के तत्वावधान में जागृति विहार एक्सटेंशन में सुविख्यात कथा वाचक श्री बागेश्वर धाम सरकार पूज्य श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से ‘श्री हनुमंत कथा’ मंगलवार से आरंभ हो गई। वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के मेरठ पहुंचने पर आयोजकों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।


आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि, 'यह देश संविधान और हनुमान से चलेगा।' उन्होंने कहा कि, 'हम मुसलमानों के विरोधी नहीं हैं। इस देश की आजाद कराने में मुसलमानों का भी सहयोग रहा है। हालांकि इस देश में यदि वे कायदे से रहेंगे, तभी फायदे में रहेंगे।' उन्होंने हिन्दू राष्ट्र के लिए वृन्दावन से दिल्ली तक पदयात्रा निकालने की भी घोषणा की। आचार्य श्री ने कहा कि,'जिस तरह देश की आजादी की लडाई में मेरठ से क्रांति की शुरुआत हुई थी, उसी तरह हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए मेरठ से ही अलख जगानी होगी।'
कथा पंडाल में पहले दिन लगभग एक लाख श्रद्धालु उपस्थित थे।

इस दौरान कथा संयोजक नीरज मित्तल, अध्यक्ष संजय त्रिपाठी, सचिव गणेश अग्रवाल, जोनी मित्तल, राजेश खन्ना, बबीता खन्ना पार्षद, राजीव गुप्ता, रक्षित जिंदल, सनी चौधरी, अरूण अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, संजीव मित्तल, राजेश सिंघल, सुमित सिंघल, विपिन सिंघल, चिराग गुप्ता, रिशी त्यागी तथा प्रवर शर्मा आदि ने उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया।



2
76 views
  
1 shares