logo

ग्राम पंचायत मधाईभाठा में संत कर्मा माता जयंती मनाया गया मुख्य अतिथि दीनानाथ जाटवर जी सरपंच

सरसीवा : संत कर्मा माता जयंती मनाया गया जिसमें संत कर्मा माता जी का छाया चित्र पर अगरबत्ती जला कर पुष्प माला पहनाकर श्रीफल के साथ, नवनिर्वाचित सरपंच दिनानाथ जाटवर जी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि बिहारी साहू जी पंच, मनोज साहू जी पंच, आलेख राम साहू जी पंच प्रतिनिधी, दारिकांत पत्रकार जी (पंच प्रतिनिधी) , नियत राम साहू जी,शंकर साहू जी,हेमलाल साहू जी, नारायण साहू जी, डॉ गीताराम साहू, उज्जैन रात्रे फिरत राम, दिल कुमार अजय, घनश्याम साहू, टूका राम साहू, बाबूलाल साहू, मालिक राम साहू, राकेश साहू, चंद साहू, नंद दाऊ साहू, दाऊ राम मनहर, श्याम लाल, जगदीश साहू, खिकराम साहू, खगेश साहू, तुलसी साहू, दिनेश साहू, लक्ष्मीकांत अध्यक्ष सतनामी समाज, वासुदेव साहू, मोनू साहू, फागू साहू, श्याम कुमार साहू, अजय साहू, श्रीमती अनुपमा जाटवर, श्रीमती पूजा साहू, श्रीमती चित्ररेखा साहू, श्रीमती सेत बाई मानिकपुरी, आदिकुवार साहू, एवं समस्त ग्रामवासियों शामिल रहे ।
जिसमें समस्त पंचगण एवं ग्रामवासियों के बीच में सरपंच दिनानाथ जाटवर जी द्वारा उद्बोधन साहू समाज सामुदायिक भवन में संत कर्मा माता की का भव्या मूर्ति स्थापित करने की बात कही, और दारिकांत पंच प्रतिनिधि द्वारा प्रत्येक वर्ष भव्य कार्यक्रम संत कर्मा माता जी का जयंती समारोह मनाने की अपील करते हुए समस्त ग्रामवासियों को संत कर्मा माता जयंती की हार्दिक बधाई दिया गया।

89
498 views