गदरपुर -दिनेशपुर-मटकोटा मार्ग के लिए CRIF के तहत 55 करोड़ रुपये की मंजूरी
#upendrasingh
पिछले वर्षों में भारत सरकार ने अवसंरचना विकास पर विशेष बल दिया है। इसी क्रम में, मेरे मंत्रालय ने उत्तराखण्ड राज्य में दूरदराज के क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ कई महत्वपूर्ण राजमार्ग परियोजनाओं का निर्माण किया है।
इस संबंध में, मुझे आपको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि आपके अनुरोध पर उत्तराखण्ड में मेरे मंत्रालय द्वारा रू. 55 करोड़ की लागत से नैनीताल ऊधमसिंहनगर के अंतर्गत गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा मार्ग के निर्माण के लिए सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मंजूरी दे दी गई है।
गदर-दिनेशपुर-मटकोटा मार्ग के लिए CRIF के तहत 55 करोड़ रुपये की मंजूरी मिलने पर मा• मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी , केंद्रीय मंत्री श्री Nitin Gadkari एवं मा• सांसद श्री Ajay Bhatt जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद।