काशीपुर :- आरओबी के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत शुरू
#upendrasingh
मुख्य चौराहा स्थित आरओबी के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का काम शुरू हो चुका है। शुक्रवार देर रात आरओबी के ऊपर कैंटीलीवर का एक हिस्सा भारी वाहनों की आवाजाही से क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ हिस्सा भर-भराकर नीचे गिर गया था।
महाराणा प्रताप चौक पर वर्ष 2017 में लगभग 56 लाख की लागत से आरओबी का निर्माण कार्य शुरू हुआ, जो लगभग सात वर्ष में तैयार हुआ था। सोमवार को पुल की कार्यदायी संस्था दीपक बिल्डर्स के डिजाइनर और इंजीनियर एनएचएआई के अभियंता के साथ मौके पर पहुंचे और मरम्मत शुरू कराई।
एनएचएआई के एई मनोज भट्ट ने बताया कि आरओबी के रखरखाव की जिम्मेदारी ठेकेदार कंपनी की है। उन्होंने बताया कि ईपीसी के अंतर्गत चार साल तक जो भी मरम्मत कार्य होगा, वह ठेकेदार कंपनी ही करेगी।
अनुबंध के मुताबिक यातायात शुरू होने के बाद एक साल हो चुका है। एई ने बताया कि क्षतिग्रस्त हिस्सा पूरा तोड़ा जा रहा है। उसके बाद इसे नए सिरे से दोबारा बनाया जाएगा।