logo

मुरादाबाद :- रोड पर बच्ची का शव रखकर लगाया जाम #upendrasingh

गांव रतूपुरा में रविवार को हादसे में बेटी की मौत और मां के घायल होने के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव गांव पहुंचा तो ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने मां के उपचार के लिए मुआवजे की मांग को लेकर बच्ची का शव रखकर रोड जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुआवजे का आश्वासन देकर करीब दो घंटे बाद जाम खुलवाया।

रविवार की शाम करीब छह बजे सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कैंटर चालक ने गांव निवासी अजय कश्यप की पत्नी सुमन और चार साल की बेटी प्रिया को कुचल दिया था। हादसे में उसकी बेटी प्रिया की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि पत्नी सुमन गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसका काशीपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

रविवार को भी ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगा दिया था। पुलिस ने लोगाें को समझाकर जाम खुलवाया था। पुलिस ने बच्ची के दादा सूरज सिंह की तहरीर पर उत्तराखंड के काशीपुर थाना कुंडा के गांव बाबरखेड़ा निवासी साकिर हुसैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी चालक और कैंटर पुलिस के कब्जे में है।
सोमवार की सुबह करीब 11 बजे पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली के प्रभारी विवेक शर्मा ने ग्रामीणों से कर घायल सुमन के इलाज के लिए मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। जिस पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में बच्ची के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

9
118 views