logo

मेरठ के करनावल में करंट से झुलसा युवकः

मेरठ के करनावल में करंट से झुलसा युवकः टेंट उतारते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा करनावल में मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे एक बड़ा हादसा हो गया। खेड़ी रोड पर एक कार्यक्रम में लगे टेंट को उतारते समय लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रही 33000 वोल्ट की बिजली लाइन से टकरा गया।हादसे में नरेश हलवाई के यहां काम करने वाला 22 वर्षीय राहुल पुत्र बिरजू करंट की चपेट में आ गया। वह बुरी तरह से झुलस गया। परिजनों ने तुरंत उसे सरधना के हिमालय हॉस्पिटल में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार राहुल की हालत अब सामान्य है। ग्रामीणों का कहना है कि कस्बा करना बोल के खेड़ी वाले रास्ते पर एक कार्यक्रम का आयोजन था जहां पर नरेश हवाई कार्य कर रहा था वहीं टेंट भी लगाया गया था राहुल 10th उतारने गया तो लोहे का पाइप 33000 की लाइन से टकरा गया जिसमें राहुल को बिजली का झटका लग गया जिसमें वह झुलस गया जिसके बाद तुरंत उसे सरधना के हिमालय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। स्वरूपपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

1
0 views