logo

पन्ना कलेक्टर की पहल पर रेत मंडी चालू

Panna MP :
रेत मण्डी के लिए अजयगढ़ बायपास पर स्थल निर्धारित
शहर के मुख्य मार्गों पर रेत वाहनों के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध
----
कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशन में नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा शहर के बाहर अजयगढ़ बायपास पर रेत मण्डी के लिए स्थल निर्धारित किया गया है। गत माह जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर के भीतर एवं मुख्य मार्गों पर लापरवाहीपूर्वक वाहन संचालन एवं सड़क दुर्घटना पर रोकथाम के मद्देनजर उक्त निर्णय लिया गया था और इस संबंध में अविलंब आवश्यक कार्यवाही के लिए सीएमओ, यातायात प्रभारी एवं तहसीलदार को निर्देश जारी किए गए थे। इस क्रम में अब मुख्य डाकघर के निकट स्थापित रेत मण्डी में समतलीकरण का कार्य कराया गया। नपा द्वारा यहां रेत मण्डी नाम का बोर्ड भी लगवाया गया है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि नागरिक रेत क्रय के लिए नवीन रेत मण्डी में पहुंचकर सुगमतापूर्वक तरीके से रेत खरीद कर सकते हैं। शहर के विभिन्न प्रवेश स्थल एवं अव्यवस्थित रूप से रेत वाहनों के लापरवाहीपूर्वक शहर के भीतर आवागमन एवं परिवहन पर प्रतिबंध लागू रहेगा। शहर के बीच की लोकेशन अथवा किनारे की लोकेशन में रेत ले जाने के लिए वैकल्पिक व सुविधाजनक मार्गों का उपयोग किया जा सकेगा। रेत मण्डी की व्यवस्थाओं के संबंध मंे आज सीएमओ, तहसीलदार एवं यातायात प्रभारी की टीम द्वारा निरीक्षण भी किया गया।
#JansamparkMP #panna
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

0
0 views