logo

रक्सौल नगर परिषद बना कूड़े का ढेर

नगर परिषद के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि है मौन

रक्सौल की गलियां और सड़कें कूड़े-कचरे से भरी पड़ी हैं,लेकिन नगर परिषद और उसके प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों से बेखबर सो रहे हैं। क्या यही है स्वच्छ शहर का सपना क्या जनता ने सिर्फ गंदगी देखने के लिए वोट दिया था नगर परिषद को कब अपनी जिम्मेदारी समझेगी
बिहार क्राइम न्यूज ये सवाल उठा रही है पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों से:
✅ नियमित कूड़ा उठाने की व्यवस्था
✅ कूड़ा प्रबंधन और सफाई पर विशेष ध्यान
✅ नालों की सफाई और जल निकासी की उचित व्यवस्था
आम जनता से भी सवाल
रक्सौल की सफाई सिर्फ सरकार की नहीं,हम सबकी जिम्मेदारी भी है! आइए,अपनी आवाज़ बुलंद करें और प्रशासन को जगाएं। इस पोस्ट को स्वच्छ_रक्सौल के लिए ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपने जनप्रतिनिधियों को जवाबदेह बनाएं!

2
580 views