
मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक के बाद जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को दिए निर्देश,
जिला में सबसे अधिक गेहूं अधिप्राप्ति करने वाले तीन पैक्स/ व्यापार मंडल को राज्य स्तर पर किया जाएगा सम्मानित,
गेहूं अधिप्राप्ति 1 अप्रैल से 15 जून तक चलेगा
हाजीपुर/मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षात्मक बैठक में जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के निर्देशन में संबंधित विभागीय पदाधिकारी शामिल हुए।
आज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, गृह विभाग, खेल विभाग, खनन एवं भूतत्व विभाग, परिवहन विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, जन संपर्क विभाग, वाणिज्य कर विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, कला संस्कृति विभाग तथा खाद्य आपूर्ति विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला में चल रहे योजना, लक्ष्यों की आपूर्ति ,राज्य स्तर पर रैंकिंग, लंबित एवं योजना क्रियान्वयन में हो रही समस्याओं पर समीक्षात्मक बैठक में अद्यतन स्थिति पर विमर्श किया गया।
रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूं अधिप्राप्ति 1 अप्रैल से 15 जून 2025 तक चलेगा।
गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य
2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित गया है।
बिहार राज्य खाद्य निगम में गेहूं जमा करने की अंतिम तिथि 22 जून, 2025 है।
प्रत्येक जिला में सबसे अधिक गेहूं अधिप्राप्ति करने वाले तीन पैक्स /व्यापार मंडल को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा जिला प्रबंधक, एसएफसी को निर्देश दिया कि इस वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करें।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा के क्रम में निर्देश किया गया कि म्यूटेशन और परिमार्जन के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाए। अभियान बसेरा योजना में भी प्रगति का निर्देश दिया गया।
भूमि विवाद निस्तारण से संबंधित बैठकों के आंकड़ों की प्रविष्टि एमआईएस पोर्टल पर किया जाए।
जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता (राजस्व) को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक कर इस कार्य में प्रगति
लाएं।
समीक्षा बैठक में निर्देश दिया गया कि आर्म्स लाइसेंस सत्यापन, अस्त्र प्रतिष्ठानों का निरीक्षण और एनडीएएल पोर्टल पर डाटा का अपडेशन सुनिश्चित किया जाए।
कब्रिस्तान की घेराबंदी के शेष बचे कार्य को पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया।
परिवहन विभाग की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की अद्यतन स्थिति ली गई। साथ ही हेलमेट अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। लापरवाही से गाड़ी ड्राइव करने वाले वालों का ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड और कैंसिल करने का निर्देश हुआ।
खनन एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा क्रम में सभी कार्य विभागों को निर्देश दिया गया कि खनन रॉयल्टी समय पर जमा कराएं।
मद्य निषेध की समीक्षा क्रम में निर्देश दिया गया कि जब्त किए गए शराब का विनष्टीकरण
15 दिनों के अंदर करना सुनिश्चित करें। साथ ही वाहनों का समय पर अधिहरण कराया जाए।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के की समीक्षा कार्यक्रम में निर्देश दिया गया कि सभी महत्वपूर्ण स्थान पर प्रमुखता के साथ सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार किया जाए। साथ ही सभी पदाधिकारी रोस्टर के अनुसार फेसबुक लाइव होकर अपने विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी आमजन को दें।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार के साथ सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
@Umesh Tiwari