
मुंगेर कमिटी में पैसा नही जमा करने को हुई मारपीट में महिला की मौत
मुंगेर कमिटी में पैसा नही जमा करने को हुई मारपीट में महिला की मौत
मुंगेर: जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंद टोला, सरस्वती नगर में ग्रामीण स्तर पर एक कमिटी का संचालन किया जाता है।जिस कमिटी में गाँव की महिलाएं अपने बचत का पैसा जमा करती और जरूरत पड़ने पर वहां से वे पैसे निकालती भी है।या यूं कहे कि आपस मे देन लेन करती है।
इसी कमिटी में गांव के ही विक्रम सिंह की पत्नी दया देवी और भीम सिंह की पत्नी राधा देवी भी मेंबर है और वह दोनों पैसा जमा करती है।
इसी दौरान दयावती देवी ने राधा देवी को कमेटी में जमा करने के लिए 45 सौ रुपए दिए की वो कमिटी में जा कर पैसा जमा कर दे।क्योंकि किसी कारणवश वह कमिटी नहीं जा पा रही है।
जिसके दो दिन के बाद दयावती देवी को पता चला कि कमिटी में उसका पैसा जमा नहीं किया गया है।जिसके बाद जब दयावती देवी के द्वारा राधा देवी से पैसा जमा नहीं करने का कारण पूछा गया तो राधा देवी के परिवार वालों को यह नागवार गुजरा और राधा देवी और भीम सिंह अपने अन्य सहयोगियों के साथ दयावती के घर पहुंच कर विवाद करने लगे।जो धीरे धीरे झगड़ का रूप ले लिया।
वहीं देखते ही देखते राधा देवी और उसके पति भीम सिंह अन्य लोगों के साथ मिलकर दयावती देवी की लाठी डंडा से पिटाई शुरू कर दी।जब दयावती देवी के भाई और अन्य लोग बीच बचाव में आए तो उसे भी उन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
राधा देवी और भीम सिंह और उसके अन्य सहयोगियों ने दयावती देवी की इतनी बेरहमी से पिटाई की जिससे वह वहीं बेहोश हो गिर पड़ी।जिसे देख वे सभी लोग वहां से भाग खड़ा हुए।
जब ग्रामीणों के द्वारा दयावती को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रस्ते में ही उसकी मौत हो गई,जिसके बाद इस बात की सूचना ग्रामीणों ने बरियारपुर थाना पुलिस को दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए राधा देवी सहित तीन लोगो को हिरासत में ले लिया है।
इधर घटना को लेकर सीतारामपुर,नाजिरा कालीस्थान निवासी मृतिका के घायल भाई साजन कुमार ने बताया कि कमिटी में 45 सौ रुपया जमा करने के विवाद को लेकर उन लोगों ने मिलकर सभी परिवार वालों को मारा।जिसमें उसकी बहन दयावती देवी की मौत हो गई।