मुंगेर में आईफोन की जिद्द पूरी नही होने पर युवती ने ब्लेड से 20 जगह ख़ुद को काटा
मुंगेर में आईफोन की जिद्द पूरी नही होने पर युवती ने ब्लेड से 20 जगह ख़ुद को काटामुंगेर: आईफोन मोबाइल नही मिलने पर एक किशोरी ने ब्लेड से अपने शरीर पर कई जगह काट कर खुद को जख्मी कर लिया।जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे इलाके के लिए मुंगेर सदर अस्पताल पहुँचे।जहाँ डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है।डॉक्टरों ने बताया कि युवती ने अपने बाएं हाथ में ब्लेड से कुल 20 जगहों पर काट लिया है,फिलहाल वह खतरे से बाहर है।जानकारी के अनुसार मुंगेर जिले के जमालपुर आदर्श थाना क्षेत्र के खलासी मोहल्ला,मोहनपुर निवासी मजदूर शंभु बिंद की 17 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी बीते एक माह से अपने पिता से आईफोन मोबाइल दिलाने को लेकर जिद्द कर रही थी,जिसपर स्कूल में रसोइया का कार्य करने वाली उसकी माँ सुशीला देवी ने पैसे नही रहने बात करते हुए आईफोन मोबाइल दिलाने से मना कर दिया।और लगभग 15 हज़ार रुपये तक के कोई भी मोबाइल फोन ख़रीद लेने की सलाह दी।जिसके बाद दोनों माँ और बेटी के बीच रातभर तू तू मैं मैं होती रही।वहीं जब बीते सोमवार की सुबह माँ सुशीला देवी स्कूल अपने काम पर चली गई,तो घर पर युवती ने ब्लेड से अपने बाये हाथ पर 20 जगह काट लिया,जिसके बाद ज्यादा खून बहने के के वह बेहोश होकर गिर पड़ी।इस बात की जानकारी जब माँ को हुई तो माँ घर पहुँचकर बेटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया।वहीं दूसरी तरफ इलाज कर रहे डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि घायल युवती के बाएं हाथ पर 20 जगह कटने के निशान हैं।फिलहाल युवती कोई खतरा नही है।माँ सुशीला देवी ने बताया कि बेटी जिद्द पूरी करने की मेरी औकाद नही हैं, इसके पिता मजदूरी करते हैं और मैं स्कूल में रदोईया का काम कर घर चलाती हूँ, मैंने खुशबू को 10 से 15 हज़ार रुपये तक के मोबाइल खरीद लेने की बात कही।जिसपर गुस्सा होकर उसने अपने आप को ब्लेड से काट कर जान लेने की कोशिश की।वहीं खुशबू ने बताया कि उसे आईफोन मोबाइल ही चाहिए।उसे और किसी चीज की कोई तकलीफ नहीं है।उसने कहा कि मोबाइल नही मिलने के कारण गुस्से में आकर उसने घर मे रखे ब्लेड से अपने आप को घायल कर लिया।इधर मामले की सूचना पर अस्पताल पहुची पुलिस टीम में युवती का बयान दर्ज कर लिया है।बताते चलें कि बीते 6 माह पूर्व ही बरियारपुर के युवक सत्यम से युवती ने प्रेम विवाह किया है और सत्यम अभी पढ़ाई ही कर रहा है।कुछ दिनों से वह अपने मायके जमालपुर में ही रह रही थी,खुशबू ने बताया कि उसे कहीं से कोई तकलीफ नहीं है बस उसे मोबाइल चाहिए।