विश्व मानवधिकार परिषद ने पौड़ी जेल में बंद निर्दोष कैदियों को जरूरत का सामान वितरित किया
विश्व मानवधिकार परिषद ने पौड़ी जेल में बंद निर्दोष कैदियों को जरूरत का सामान वितरित किया* जो लोग आजाद हैं वह अपनी जरूरत को किसी न किसी स्तर से पूरा कर ही लेते हैं लेकिन जो लोग सलाखों के पीछे कैद हैं और उनमें सभी लोग ना तो दोषी होते हैं ना निर्दोष और वह मैं तो किसी से मदद ले सकते हैं और ना जल्दी से उनकी कोई मदद करता है इसलिए हमें चाहिए कि हम अपने स्तर से निर्दोष कैदियों व उनके परिवारों की मदद जरूर करें *मौलाना अनवारुल हक़**पौड़ी गढ़वाल*, विश्व मानवधिकार परिषद प्रदेश व देश की अलग-अलग जेलों में निर्दोष कैदियों की मदद करने का कार्य करता आया है पौड़ी गढ़वाल जेल में बंद लोगों को विश्व मानवधिकार परिषद ने पूर्व साल की तरह इस साल भी ज़रूरत का सामान दिया विश्व मानवधिकार परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मौलाना अनवारुल हक़ ने कहा कि जो लोग आजाद हैं वह अपनी जरूरत को किसी न किसी स्तर से पूरा कर ही लेते हैं लेकिन जो लोग सलाखों के पीछे कैद हैं और उनमें सभी लोग ना तो दोषी होते हैं ना निर्दोष और वह मैं तो किसी से मदद ले सकते हैं और ना जल्दी से उनकी कोई मदद करता है इसलिए हमें चाहिए कि हम अपने स्तर से निर्दोष कैदियों व उनके परिवारों की मदद जरूर करें विश्व मानवधिकार परिषद के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ ने कहा कि सलाखों के पीछे कैद इंसान बहुत मजबूर और बेबस होता है ना किसी को वह अपना दर्द सुना सकता है ना किसी से मदद ले सकता है और ना कोई उसका दर्द सुन सकता है कुछ लोग आपसी विवाद के चलते सालों से कारागार में बंद है और कोई उनकी स्थिति जानने वाला नहीं है इसलिए हमें चाहिए कि हम अन्य लोगों के साथ-साथ निर्दोष कैदियों की मदद अवश्य करेंइस मोके पर मोहम्मद अजमल, गुड्डू, मो, तालिब, अफ़ज़ल अहमद, विवेक चौधरी, आशु, मोहम्मद गुलफाम, आदि पदधिकारीगण मौजूद रहे