
कई जगहों के बनवाए आधार कार्ड:जयपुर: बारां ऑनलाइन लूडो खेलने पर हुआ लाखों का कर्जा, चोरी की नियत से घर में घुसे, पिता-पुत्र पर किया था हमला
25 मार्च मंगलवार 2025
जयपुर: अंता बारां जिले के अंता थाना इलाके के भोज्याखेड़ी गांव में पिता पुत्र पर हुए जानलेवा हमले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने लूडो खेलने में हुए लाखों का कर्जा उतारने के कारण इस घटना को अंजाम दिया.
अंता के पुलिस उपअधीक्षक सोजीलाल मीणा ने बताया कि 23 मार्च रात को डेढ़ से दो बजे रामेश्वर मालव के घर पर दो नकाबपोश बदमाश घुसे थे. उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन रामेश्वर जाग गया और उन्हें पकड़ने लगा. इस पर दोनों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान रामेश्वर का बेटा नवल भी आ गया. आरोपियों ने उस पर भी चाकू से हमले किए. बीच बचाव में दोनों बदमाशों में से एक की साफी खुल गई, जिसे रामेश्वर ने पहचान लिया. दोनों बदमाश घटना के बाद फरार हो गए. परिजनों ने रामेश्वर व नवल को इलाज के लिए अंता फिर बारां अस्पताल में भर्ती करवाया.
*पुलिस ने कराई परेड:*
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस मामले में अंता के भोज्याखेड़ी निवासी 26 वर्षीय आदिल अली व 32 वर्षीय आशिक अली को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि दोनों नशे के आदी हैं और पुराने बदमाश हैं. आरोपी मोबाइल पर ऑनलाइन लूडो खेलते हुए 8 से 10 लाख रुपए हार गए और कर्जा हो गया. कर्ज उतारने के लिए उन्होंने रामेश्वर मालव के यहां चोरी की योजना बनाई थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की सड़क पर परेड करवाई है. बाजार में यह दोनों ही बदमाश कान पकड़ते हुए बोल रहे थे कि उनसे गलती हो गई है. ऐसा काम आगे से नहीं करेंगे. इधर हिंदू संगठनों ने उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की.
*कई जगहों के बनवाए आधार कार्ड:*
अंता थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि आदिल उर्फ मोटा कोटा शहर के गुमानपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ 16 मुकदमे कोटा और बूंदी के कई थानों में दर्ज हैं. इनमें लूट, डकैती, जानलेवा हमला व अवैध हथियार के मामले हैं. वह कई थानों में फरार चल रहा है. आदिल ने कोटा, बारां व बूंदी सहित कई स्थानों के निवास के आधार कार्ड बना रखे थे. वह अपने चाचा के यहां भोज्याखेड़ी गांव में आकर रुक गया था. दूसरे आरोपी आशिक के विरुद्ध भी एक प्रकरण पहले से ही दर्ज है.