logo

पटोरी नगर परिषद के गीता पाठ में लोग हुए भाव-बिभोर

समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी नगर परिषद में इन दिनों लोग कृष्ण कथा सुन के भाव-बिभोर हो रहे है , बच्चे , युवा , महिलाओं, बुजुर्गों की भीड़ कथा सागर में डुबकी लगा रहे है । मंच से सुश्री आस्था भारती जी ने युवाओं के नशे के बुरे संगति से बचने की सलाह दी , और सनातन से मजबूती से जुड़े रहने की सलाह दी । अपने घरों में गीता और रामायण की पाठ हर घर में करे , ये सलाह सुश्री भारती जी ने दी । 26 मार्च को कथा का आखिरी दिन होगा ।।

18
346 views