
राम नवमी पर करावाड़ा ग्राम में निकलेगी भव्य शोभायात्रा, बैंड बाजो की धुन में राममय होगा पुरा गांव, तैयारियां शुरु
खेरवाडा/उदयपुर जिले के नयागांव पंचायत समिति के ग्राम करावाड़ा में आगामी 6 अप्रैल को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राम नवमी पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा, शोभायात्रा करावाड़ा श्री बाबा रामदेव मन्दिर से शुरु होगी जो प्रभू श्री राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी के साथ भक्तो द्वारा भजन, नाच, गान, और जयकारों के साथ शोभायात्रा करावाड़ा ग्राम से होकर डेचरा आशापुरा माताजी मन्दिर पहुंचेगी, मार्ग में पुष्प वर्षा से शोभायात्रा का स्वागत अभिनंदन होगा,कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने के लिए सभी राम राज परिवार , बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और सर्व हिन्दू समाज के संगठन तैयारियो में जुट चुके है सभी गावो मै प्रचार प्रसार शुरु कर दिया गया है, इस शोभायात्रा में दूर दराज से सभी हिंदू सनातनी धर्म प्रेमी बड़े हर्षो उल्लास के साथ शामिल होंगे, शोभायात्रा पहुंचने के बाद धर्म प्रवचन का लाभ भी मिलेगा, इस अवसर पर सर्व संप्रदाय के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रह्मचारी पूज्य संत गुलाबदास महाराज की संतवाणी का भी लाभ भक्तो को मिलेगा,
शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु तैनात रहेगा , रामनवमी आयोजन समिति हेतु अध्यक्ष शांतिलाल गरसिया,उपाध्यक्ष कमलेश शर्मा, ललित गरासिया, हीरा मगु जी, सचिव हिरालाल पटेल, बाबुलाल रूपा, बाबूलाल हिरा सह सचिव राकेश पटेल, जशवंत लाला पटेल, राहुल लालजी को जिम्मेदारी सौंपी गई है,
राम राज परिवार करावाड़ा समेत पहाड़ा, डेचरा, घाटी, सरेरा, आडीवली, महूदी, डेरी, थाणा के सभी हिन्दू संगठन और सर्व समाज भी विन्रम निवेदन करता है की इस राम नवमी की भव्य शोभायात्रा में जरुर शामिल होवे,