अमर्यादित टिप्पणी करने का लगाया आरोप
मिलक। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर अमर्यादित टिप्पणी करने बाले एक व्यक्ति के खिलाफ़ मुकद्दमा पंजीकृत करने का आग्रह किया है। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि वह व्यक्ति ग्राम दौलारी जिला मुरादाबाद का निवासी है इसके द्वारा एक कार्यक्रम में मंच से सार्वजनिक रूप से विशेष समाज पर अमर्यादित टिप्पणी करके सम्पूर्ण समाज को अपमानित करने का घृणित कार्य किया गया है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं और जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त व्यक्ति ने अपने आपको अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद का कार्यकर्ता भी बताया गया है जो कि बिल्कुल ग़लत है वह संगठन का कोई भी कार्यकर्ता नहीं है। जिलाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया कि कोई भी व्यक्ति किसी समाज पर अशोभनीय टिप्पणी करता हो और अनैतिक लाभ लेने के उद्देश्य से संगठन का नाम लेता हो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज़ करते हुए उचित क़ानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। जिससे कि भविष्य में किसी भी व्यक्ति के द्वारा इस प्रकार की घटना को पुनः घटित न किया जाए।